बॉलीवुड में चल रहे मीटू मूवमेंट के तहत अब एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने नवाज़ पर सेक्सुअल मिसकंडक्ट का आरोप लगाया है. जर्नलिस्ट संध्या मेनन ने उनकी एक एक्स गर्लफ्रेंड का लिखा हुआ एक नोट अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
इसमें उनकी एक एक्स गर्लफ्रेंड कहती दिख रही हैं कि वो ये समझना चाहती हैं कि हमारा संविधान हमें आखिर क्या अधिकार देता है. अपने नोट में उन्होंने लिखा,''एक बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नाइट शिफ्ट में शूटिंग खत्म कर के लौटते वक्त मुझे कॉल किया और कहा कि वो मेरी बिल्डिंग के पास हैं. मैंने उन्हें अपने घर पर इन्वाइट किया और कहा कि साथ में ब्रेकफास्ट करते हैं. जब नवाज आए और मैंने गेट खोला तो उन्होंने मुझे जोर से पकड़ लिया. मैंने काफी कोशिश की खुद को छुड़वाने की लेकिन बाद में मैंने हार मान ली. इसी दौरान नवाज ने मेरे कान में कहा कि वो हमेशा से परेश रावल और मनोज वाजपेयी की तरह एक मिस इंडिया से शादी करना चाहते थे.नवाज के इस व्यवहार के बाद मैंने अपना रिश्ता उनसे तोड़ लिया.''
अपने इस राइटअप में उनकी एक एक्स गर्लफ्रेंड ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ''मुझे मेरी पहली फिल्म टी-सीरीज की 'अ न्यू लव इश्टोरी' ऑफर हुई थी. भूषण कुमार ने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया और एक लिफाफा दिया जिसमें 500-500 के दो नोट थे. उन्होंने कहा कि ये फिल्म का साइनिंग अमाउंट है. इसके बाद रात को मेरे पास उनका एक मैसेज आया. जिसमें लिखा था, मैं तुम्हें और जानना चाहूंगा, कभी मिलते हैं. इसके जवाब में मैं लिखा ,क्यों नहीं. हम डबल डेट पर चलते हैं तुम अपनी बीवी को ले आना और मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड को. इसके बाद मेरे पास कभी उनका कोई मैसेज नहीं आया. ''
आपका बता दें कि इन आरापों पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी या भूषण कुमार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.